थानाध्यक्ष ने पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
सुइथाकला, जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थानीय विकास खण्ड में स्थित श्री सूर्यपाल गंगा प्रसाद सिंह न्यू माडर्न पब्लिक स्कूल ईशापुर में पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करने की बात कही।साथ ही आगे कहा कि प्राकृतिक संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये वनों का विस्तार करना आवश्यक है। वृक्षों से प्रकृति एवं पर्यावरण दोनों का संरक्षण होता है। वर्तमान परिवेश में हम सबका नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम एक पौधरोपण करने का संकल्प लेकर वृक्षों से प्रकृति का अनुपम श्रृंगार करें। वृक्ष धरा के आभूषण हैं। जहां वृक्षों से ही हमें शुद्ध प्राणवायु प्राप्त होती है, वहीं एक ही सुन्दर वृक्ष अपनी सुगन्ध बिखेरकर पूरे वातावरण को सुगन्धित कर देता है। इस दौरान फलदार वृक्ष आम, अमरूद, बरगद और ढिठोर के पौधे लगाये गये। कार्यक्रम का संयोजन पत्रकार आशुतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक विवेक सिंह, उमेश यादव, प्रेमशंकर सिंह, चन्द्रमा पाण्डेय, विवेकानन्द सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह, पीआरडी आनन्द यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News