जौनपुर। चर्चित पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकाण्ड मामले में पुलिस अभी तक सिर्फ एक मोहरे गौ तस्कर जमीरुद्दीन को ही पकड़ पाई है जबकि परिवार वालों से बात करने पर ये बताया गया कि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी नासिर जमाल है जो कि एक कुख्यात भू माफिया है। नासिर जमाल मुंबई का व्यवसाई है जो पूर्व में टाडा केस में जेल भी जा चुका है। पूरे प्रकरण की तह जानने के लिए जब परिवार वालों से बात किया गया तो उनके बड़े भाई संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नासिर जमाल गांव के सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया है तथा अवैध तरीके से स्कूल, डिग्री कॉलेज, और अपनी हवेली बनाया है जिस पर न्यायालय द्वारा तत्काल खाली कराने का आदेश भी जारी हुआ था परन्तु स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से कोर्ट के आदेश को भी ठेंगा दिखा दिया गया। यही नहीं ग्राम समाज की 15 बीघा जमीन को फर्जी तरीके से मदरसा के नाम कर दिया है जिस पर आईजीआरएस के माध्यम से सूचना मांगी गई तो उस पर भी लेखपाल द्वारा आधा अधूरा रिपोर्ट लगा दिया गया। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव ने भूमाफिया, गौ तस्करों और भ्रष्टाचारियों का खुलासा किया तो नासिर एण्ड गैंग ने उनकी हत्या करा दी परन्तु अभी तक पुलिस सिर्फ गोल गोल घुमा रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News