#JaunpurLive : श्रद्धालुओं पर हुये हमले के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन

मड़ियाहूं, जौनपुर। जम्मू में निर्दोष श्रद्धालुओं के बस पर हुए हमले के विरोध में बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप पाकिस्तान का पुतला दहन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी मडियाहूं को सौंपा। साथ ही पाकिस्तान को इस कायराना कृत्य के लिए कड़ी कार्यवाही हेतु महामहिम से मांग की गयी। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल ने इस कातिलाना हमले की निंदा करते हुये मांग किया कि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न हो, ऐसी कार्रवाई हो कि पाकिस्तान की रूह कांप जाय। इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक अभय शर्मा, रामनगर संयोजक विजय बहादुर प्रजापति, विश्व हिंदू परिषद के शीतला सरोज, निहाल सिंह, सिद्धार्थ मौर्य, राजेश भोजवाल, टीपू सेठ, उत्तम जायसवाल, आकाश मोदनवाल, शिवम साहू, आशुतोष दुबे, विकास पटेल, सोनू मोदनवाल, अम्बरीष निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534