जौनपुर। नीट की परीक्षा में प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त कर ऋद्धिमा श्रीवास्तव ने परिवार सहित जनपद का नाम रोशन कर दिया। उसने नीट की परीक्षा में 98.85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। नगर के जजेज कॉलोनी निवासी ऋद्धिमा के पिता प्रवीण मोहन श्रीवास्तव दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। उसके दादा स्व0 मोहन लाल श्रीवास्तव दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता थे। ऋद्धिमा की माता रोली श्रीवास्तव अध्यापिका हैं। ऋद्धिमा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही। उसने 2021 में हाईस्कूल में 98 प्रतिशत एवं इंटरमीडिएट में बायो ग्रुप से 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किया था। इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 1 वर्ष में ही प्रथम प्रयास में उसने सफलता हासिल की। ऋद्धिमा की सफलता से परिजनों व जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News