Adsense

#JaunpurLive : वन विभाग के उच्चाधिकारियों की पहल से वन दरोगा ने अवैध मशीन को कराया बन्द

जौनपुर। बीते 6 जून 2024 के अंक में प्रकाशित धर्मापुर र्ब्लॉक अंतर्गत इमलो पाण्डे पट्टी गांव में अवैध आरा मशीन को लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध आरा मशीन को बल्द करवा दिया गया। बताते चलें कि खबर प्रकाशित होते ही वन विभाग के अधिकारियों को जैसे ही भनक लगी। उन्होंने अपने मातहतों को दिशा निर्देश जारी करके अवैध आरा मशीन को बन्द कराने को आदेशित किया। आदेश का अनुपालन करते हुए क्षेत्रीय वन दरोगा राजेन्द्र यादव अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध आरा मशीन को बन्द करवा दिया। इस बाबत उन्होंने कहा कि मेरे रहते क्षेत्र में किसी तरह की अवैध कोई कार्य नहीं होने दुंगा। उच्चधिकारियों के दिशा निर्देश पर चलने  राजेंद्र यादव वन दरोगा की काफी चर्चा होती है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अगर हर ब्लॉक में राजेन्द्र यादव जैसा वन दरोगा रहे तो अवैध कार्य पर अंकुश लग सकता है। वहीं दूसरी ओर अवैध कार्य करने से लोग घबरायेंगे।

Post a Comment

0 Comments