जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के कस्बा में स्थित हाजी हरमैन के उर्स की तैयारी को लेकर अधिशासी अधिकारी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बता दें कि 16 जून दिन रविवार को हाजी बाबा का उर्स है जिसमें बहुत भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे जिसके अंतर्गत नगर पंचायत द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर ईओ विजय सिंह एवं चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ0 सरफराज खान ने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही पेयजल व्यवस्था साफ-सफाई की चुस्त—दुरुस्त व्यवस्था रखने का निर्देश भी दिया। इस दौरान ईओ विजय सिंह ने कहा कि उर्स की तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई है। नगर पंचायत द्वारा की जाने वाली व्यवस्था श्रद्धालुओं को बेहतर रूप से दी जाएगी। इस दौरान सफाई सुपरवाइजर वेद प्रकाश, ओवैश खान, रिजवान, सौरभ कश्यप, बृजेश गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News