खुटहन, जौनपुर। अहरपुर गांव में नहर से निकले माइनर के पास से गत शनिवार को डिलीवरी बॉय से मोबाइल व अन्य सामान छीनकर भाग जाने के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। सरपतहां थाना क्षेत्र के बघरवारा गांव निवासी कौशल कुमार एक फिलिपकार्ड कंपनी में बतौर डिलीवरी बॉय के पद पर कार्यरत है। उसका आरोप था कि गत 7 दिसंबर को वह अहरपुर जमुनियां गांव निवासी शुभम यादव के आनलाइन आर्डर पर दो मोबाइल देने आया था। आरोप है कि फोन करने पर शुभम उसे इधर उधर टहलाता रहा। बाद में उसने कहा कि उक्त माइनर के पास आइए। वहां सुनसान स्थल पर पहुंचा तो कोई दिखाई नहीं दे रहा था। बाइक खड़ी कर लघुशंका करने चला गया। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंच बाइक पर बंधा सामान लदा बैग खोलने लगे। शोर मचाते हुए उनकी तरफ भागा तो वे उसे धक्का देकर पूरा बैग लेकर भाग गए। आरोप के आधार पर पुलिस ने शुभम यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News