- कायाकल्प सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- सम्मानित किये गये कर्मचारी व चिकित्सक
शाहगंज, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कायाकल्प अवार्ड योजना में प्रदेश में सातवां स्थान एवं जनपद में प्रथम स्थान मिलने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एडिशनल सीएमओ डा. नरेंद्र सिंह रहे। आयोजित कार्यक्रम में सीएचसी कों प्रथम पायदान पर लाने हेतु स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रफीक फारूकी ने किया। संचालन मो. अब्बास ने किया। वहीं एडिशनल सीएमओ ने कहा कि यह चिकित्सालय के लिए गौरवशाली पल है। चिकित्सा अधीक्षक समेत सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास का परिणाम है उक्त रिजल्ट। वहीं डा. फारुकी ने इसका श्रेय स्थानीय जनता को दिया। कहां बगैर जनता के सहयोग से कुछ भी सम्भव नहीं है। वहीं पूरी टीम के प्रयास की सराहना किया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी कायाकल्प नोडल डा. हरिओम मौर्य, डा. राकेश कुमार, डा. संजीव यादव, डा. अभिषेक रावत, डा. आरबी यादव, डा. आशीष यादव, डा. आकांक्षा सिंह, डा. राहुल वर्मा, फार्मासिस्ट गिरीश चंद्र यादव, कनिष्ठ सहायक अमित बाजपेयी, स्टाफ नर्स दुर्गावती, प्रमिला, आशा, बबिता, विशाल यादव, संजय यादव, राजेश कुमार समेत समस्त स्टाफ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News