Adsense

​Jaunpur : थाने से 100 मीटर दूरी पर मिली युवक की लाश


जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाने से लगभग 100 मीटर दूर गुरुवार की सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने उक्त स्थान पर देखा कि एक युवक के जिसकी उम्र लगभग 25 साल है। उसके सिर पर चोट के निशान है। वह सड़क से 2-3 फीट दूरी पर नीचे पड़ा हुआ है। महरूपुर गांव निवासी प्रशांत सिंह ने इसकी सूचना थाने के सीयूजी नंबर दिया। सूचना पाकर उपनिरीक्षक धनुषधारी पांडे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नीले रंग की जींस, सफेद शर्ट, कमर में मफलर बधा हुआ था तथा गले में गुरिया की माला और ऊपर से चैन लगा काले रंग की जैकेट पहने हुआ है। प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

Post a Comment

0 Comments