Jaunpur : सद्भावना क्लब के नि:शुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर में 200 बच्चों का हुआ उपचार

सनराइज जूनियर हाईस्कूल में आयोजित हुआ शिविर
जौनपुर। जौनपुर जंक्शन के पास स्थित सनराइज जूनियर हाईस्कूल में नि:शुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संस्थाध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें करीब 200 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा और उपहार का वितरण किया गया।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राशिद खान ने स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनके बीमारियों के हिसाब से उन्हें नि:शुल्क दवाओं और उपहार का वितरण किया गया। जो भी गंभीर मामले हैं उन्हें जांच के बाद अच्छे इलाज की सलाह भी दी।
इस दौरान संस्थाध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि मौसम जब परिवर्तन होता है तो मौसमी बीमारियों का इजाफा होता है, इसलिए इसमें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। ठंड के दिनों में सावधानी की जरूरत है। गर्म कपड़े पहने और इम्यूनिटी बूस्टर के लिये गर्म पानी, काढ़ा का सेवन करें।
पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने आए हुए लोगों को मौसमी बीमारियों से बचे रहने की सलाह दी और सर्दी जुकाम से बचने की जानकारी दी। शिविर में विशेष योगदान विद्यालय के संचालक व संस्था सदस्य अमित निगम का रहा। संचालन कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक विनोद निगम, प्रितेश गुप्ता, विनीत गुप्ता, धीरज गुप्ता, चंद्रेश मौर्या समेत काफी लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534