Jaunpur : गोड़िला में 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर का हुआ उद्घाटन

शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के गोड़िला गांव में 250 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया जिससे अब यहां के उपभोक्ताओं को ओवरलोड ट्रांसफार्मर से निजात मिलेगी। क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोड़िला गांव में सोमवार को विद्युत विभाग द्वारा 100 केवीए से 250 केवीए में परिवर्तित कर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।
नए 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर का पं. मिथिलेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ किया गया। युवा समाजसेवी अनूप जायसवाल द्वारा 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। यहां लगे 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर पर आए दिन ओवरलोड की समस्या बढ़ती जा रही थी जिससे यहां के स्थानीय उपभोक्ताओं को मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता था। बार-बार यहां के उपभोक्ता बिजली विभाग के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया लेकिन इस समस्या का निजात मिलने में असफल रहें।
यहां के स्थानीय उपभोक्ताओं ने युवा समाजसेवी अनूप जायसवाल से इस समस्या के बारे में जानकारी दिया जिस पर युवा समाजसेवी अनूप जायसवाल ने 100 केवीए से 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जिसे देख बिजली विभाग के अधिकारियों ने 100 केवीए से 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि को लेकर इस्टीमेट बनाकर आगे भेज दिया जो बिजली विभाग के बिजनेस प्लान में शामिल होकर 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर में स्वीकृत हो गया। एक साल पहले गोड़िला गांव में लगे 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर की 100 केवीए में क्षमता वृद्धि समाजसेवी अनूप जायसवाल द्वारा बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपने के बाद कराया था।
250 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगने से रोहित गुप्ता, विनोद गुप्ता, आकाश साहू, सुरेश गुप्ता, रवि यादव, गोलू सोनी, सत्येन्द्र चौहान, जगत नारायण गुप्ता, महफूज अहमद, अंगद गुप्ता, राजकुमार अग्रहरी, सुशांत यादव, शुभम यादव, अफताब अहमद, शशिकांत विश्वकर्मा, शिवा शर्मा, लकी यादव आदि उपभोक्ताओं ने अपनी खुशी व्यक्त की है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534