शिव शिष्या बरखा दीदी जी का हो रहा आगमन
जौनपुर। वैश्विक शिव शिष्य परिवार के तत्वावधान में विराट शिव गुरू महोत्सव का भव्य आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 30 दिसम्बर दिन सोमवार को प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक चलेगा। यह आयोजन श्री सद्गुरू कबीर मठ ग्राम कोहड़ा निकट कुत्तूपुर तिराहा के प्रांगण में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये परिवार के सक्रिय सदस्य सुभाष जी ने बताया कि उक्त आयोजन में शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द जी के संदेश 'आइये, भगवान शिव को अपना गुरू बनायें' को लेकर शिव शिष्या दीदी बरखा आनन्द जी आ रही हैं। आयोजन समिति ने समस्त शिव भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील किया है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News