Jaunpur : ​सीएटीसी 325 का हुआ भव्य उद्घाटन

अफ्फान हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के खैरुद्दीनगंज वार्ड स्थित मड़ियाहूं पीजी कालेज में 98 यूपी बीएन एनसीसी द्वारा मडियाहूं पीजी कॉलेज में सीएटीसी 325 वार्षिक ट्रेनिंग कैंप का भव्य उद्घाटन किया गया 10 दिवसीय इस कैंप में एनसीसी कैडेट को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उनकी कक्षाएं चलाई जाएगी। साथ में शस्त्र प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। आपदा प्रबंधन फायर एवं साइबर संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के निर्देशन में सेवा के जवान इन कैडेट को प्रशिक्षित करेंगे। कैंप का उद्घाटन करते हुए कैंप कमांडेंट गूगल वाला फोटो करनल आलोक सिंह ने छात्रों को बताया कि कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर देश प्रेम की भावना जागृत करना और उन्हें अनुशासित बनाना है। इसके लिए सेवा के जवान इन्हें 10 दिवसीय प्रशिक्षण देंगे कैंप में कुल 450 एस, एसडब्ल्यूजेडी और जेडब्लू उपस्थित रहेंगे। मेजर आरपी सिंह, कप्तान एसएस मिश्रा, कैप्टन सुनील सूबेदार सिंह के साथ बड़ी संख्या में सेवा के जवान प्रतिभाग करेंगे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534