Adsense

​Jaunpur : पिकअप ई-रिक्शा में हुई टक्कर 4 घायल


मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं-जलालपुर मार्ग पर कादीपुर गांव में शनिवार को दोपहर ई-रिक्शा बोलेरो में आमने-सामने हुई टक्कर में ई-रिक्शा पर सवार चालक सहित 4 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि कादीपुर गांव निवासी चालक पंकज सरोज अपनी टोटो से सवारी लेकर मड़ियाहूं की तरफ आ रहा था। वह जैसे ही कादीपुर गांव में पहुंचा था कि मड़ियाहूं से जलालपुर की ओर जा रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे चालक पंकज सरोज व उसमें बैठी वंदना सरोज निवासी घमहापुर, नीलम सरोज घमहापुर, रीता प्रजापति मिसिरपुर चितवार गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने सभी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का उपचार चल रहा है।

आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में 4 घायल
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में 4 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि गांव के रंजीत व आयुष के बीच एक दिन पूर्व मेले में डांस को लेकर कहासुनी हुई थी। शनिवार को सुबह दोनों पक्षों के लोग आपस में भीड़ गए, जिससे एक पक्ष से नीरज सरोज, अमित सरोज व दूसरे पक्ष से रंजीत व अजय सरोज घायल हो गए। सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में कराया गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मेडिकल उपचार के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments