जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम ने गुरुवार को 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से ट्रक में क्रूरतापूर्वक बाध कर ले जाए जा रहे 3 गाय, 2 बच्चा, 7 भैंस, 5 पड़वा और तमंचा कारतूस बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर विनोद कुमार मिश्र मय हमराह टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोदहू नहर पुलिया के पास से ट्रक वाहन से परिवहन हो रहे जानवरों को रोका गया तो वाहन उपरोक्त पर सवार तस्करों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस बल द्वारा वाहन पर सवार चारों पशु तस्करों को गिऱफ्तार कर जामा तलासी ली गई तो एक तमंचा एक खोखा कारतूस तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। फिलहाल थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम राहुल कुर्मी पुत्र जवाहर लाल कुर्मी निवासी ग्राम बुधुवा थाना मझगवा जिला जबलपुर मध्य प्रदेश, रमाशंकर मिश्र पुत्र शम्भूनाथ मिश्र निवासी हैन्सी परजी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़, सुशील कुमार कश्यप पुत्र रामलखन कश्यप निवासी देवरी हरदोपट्टी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़, धर्मेन्द्र दुबे पुत्र मुकेश कुमार दुबे निवासी कस्बा पनागर (जगमोहन वार्ड) थाना पनागर जनपद जबलपुर मध्य प्रदेश शामिल हैं। पुलिस टीम ने एक ट्रक बरामद किया है।
0 Comments