चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में 4 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृत मवेशियों में एक भैंस, उसका बच्चा, एक सात माह की गर्भ धारण की हुई जर्सी गाय और एक बछड़ा शामिल थे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त गांव निवासी पंधारी यादव के घर पर चार पशु पाले गए थे, जिन्हें हर रोज की तरह बनाए गए पशुशेड में बांधा गया था। शुक्रवार की देर रात 12 बजे के बाद शेड में अचानक आग लग गई, आग की लपटें देख पंधारी ने घर के और आसपास के लोगों को शोर मचाकर बुलाया। हो-हल्ला सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए आसपास लगे सबमर्सिबल पंप को चलाकर पानी डालना शुरू किया लेकिन तब तक खूंटे में बंधे पशुओं की आग के लपटों से झुलसकर मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई और राजस्व लेखपाल ने भी मौके पर आकर जांच की। बरसठी पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुओं का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में 4 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृत मवेशियों में एक भैंस, उसका बच्चा, एक सात माह की गर्भ धारण की हुई जर्सी गाय और एक बछड़ा शामिल थे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त गांव निवासी पंधारी यादव के घर पर चार पशु पाले गए थे, जिन्हें हर रोज की तरह बनाए गए पशुशेड में बांधा गया था। शुक्रवार की देर रात 12 बजे के बाद शेड में अचानक आग लग गई, आग की लपटें देख पंधारी ने घर के और आसपास के लोगों को शोर मचाकर बुलाया। हो-हल्ला सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए आसपास लगे सबमर्सिबल पंप को चलाकर पानी डालना शुरू किया लेकिन तब तक खूंटे में बंधे पशुओं की आग के लपटों से झुलसकर मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई और राजस्व लेखपाल ने भी मौके पर आकर जांच की। बरसठी पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुओं का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi