जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने दिवंगत ताइक्वांडो खिलाड़ी गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी अनुराग यादव व ग्राम लपरी तहसील शाहगंज निवासी सत्यम बिंद के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष योजना के तहत 5 लाख का चेक सौंपा।
ज्ञात हो विगत 30 अक्टूबर को सुबह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव डीएम डॉ दिनेश चंद के साथ कबीरुद्दीनपुर गांव अनुराग के परिजनों के बीच पहुंचे। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत अनुराग के पिता रामजीत यादव व बहनों स्वाती और आराधना को 5 लाख का चेक सौंपा। इधर ग्राम लपरी तहसील शाहगंज निवासी सत्यम बिंद पुत्र स्व राजेन्द्र प्रसाद बिंद की मृत्यु 30 अक्टूबर 2024 को निर्मम हत्या के कारण हुई थी उनके परिवार में मृतक आश्रित दादी प्रभुदेई पत्नी रामराज को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए का चेक राज्यमंत्री द्वारा दिया गया। इस दौरान एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह व पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News