Jaunpur : ​अधिवक्ता समिति के 6 पदाधिकारियों के लिए 300 मतदाताओं में 285 ने किया मतदान

अध्यक्ष, महामंत्री सहित कुल 6 पदों पर हुआ मतदान
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता समिति चुनाव के लिए कुल 300 मतदाताओं में 285 ने मतदान किया। मतदान शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं हुबेदार पटेल, महामंत्री पद पर आलोक कुमार विश्वकर्मा, अवनींद्र दूबे एवं नंदलाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश प्रताप सिंह, संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष 2 पद (10 वर्ष से अधिक अनुभव) पद पर अशोक कुमार मिश्रा, जितेंद्र प्रताप यादव, राजेश कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप श्रीवास्तव, सतीश कुमार, संयुक्त सचिव प्रशासन अनुराग श्रीवास्तव, राम सिंह पटेल के बीच कुल 6 पदों पर मुकाबला था। एल्डर्स कमेटी, चुनाव संचालन समिति के दिनेश चंद्र सिन्हा, केदारनाथ यादव, ब्रह्मदेव शुक्ल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरिनायक तिवारी, महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में मतदान सम्पन्न हुआ। तहसील परिसर में क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। 11 बजे से 3 बजे तक अधिवक्ता भवन में मतदान प्रक्रिया चली। 31 दिसंबर को 11 बजे से मतों की गणना होगी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534