साथ ही अन्त्योदय कार्ड धारकों को त्रैमास अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर, 2024 के सापेक्ष 3 किग्रा. चीनी प्रति कार्ड रू. 18 प्रति किग्रा. की दर से रू. 54/ में वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी के सम्बन्ध में पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उक्त योजनान्तर्गत गेहूं, चावल के निःशुल्क वितरण एवं चीनी के सशुल्क वितरण की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2024 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।
0 Comments