शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस चौराहे के जौनपुर मार्ग के नुक्कड़ पर स्थित एक कास्मेटिक की दुकान में शुक्रवार की आधी रात को शार्ट-सर्किट से लगी आग में दुकान में रखा लगभग 7 लाख का सामान राख हो गया। मौके पर जुटे बाजारवासियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाया।
बताते हैं कि कैराडीह गांव निवासी मोनू यादव वर्षों से उक्त कास्मेटिक की दुकान चलाते हैं। नित्य की भांति वह शुक्रवार की शाम दुकान का शटर बंद कर घर चले गए। आधीरात को दुकान के भीतर से धुएं का गुबार उठने लगा। आस-पास के दुकानदार मौके पर जुट गए। घटनास्थल पर हमराहियों संग थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह भी पहुंच गए। मामले की सूचना मोनू को दी गई। वह भागता हुआ दुकान पर पहुंचा तो शटर के नीचे से धुआं निकल रहा था। शटर खोला गया तो भीतर पूरी दुकान काले धुएं से भरी हुई थी। रैक में रखा सामान धू-धू कर जल रहा था। लोगों ने बाल्टी से पानी फेंक किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। दुकान संचालक ने बताया कि अगलगी में 7 लाख से अधिक कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया।
खुटहन, जौनपुर। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस चौराहे के जौनपुर मार्ग के नुक्कड़ पर स्थित एक कास्मेटिक की दुकान में शुक्रवार की आधी रात को शार्ट-सर्किट से लगी आग में दुकान में रखा लगभग 7 लाख का सामान राख हो गया। मौके पर जुटे बाजारवासियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाया।
बताते हैं कि कैराडीह गांव निवासी मोनू यादव वर्षों से उक्त कास्मेटिक की दुकान चलाते हैं। नित्य की भांति वह शुक्रवार की शाम दुकान का शटर बंद कर घर चले गए। आधीरात को दुकान के भीतर से धुएं का गुबार उठने लगा। आस-पास के दुकानदार मौके पर जुट गए। घटनास्थल पर हमराहियों संग थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह भी पहुंच गए। मामले की सूचना मोनू को दी गई। वह भागता हुआ दुकान पर पहुंचा तो शटर के नीचे से धुआं निकल रहा था। शटर खोला गया तो भीतर पूरी दुकान काले धुएं से भरी हुई थी। रैक में रखा सामान धू-धू कर जल रहा था। लोगों ने बाल्टी से पानी फेंक किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। दुकान संचालक ने बताया कि अगलगी में 7 लाख से अधिक कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi