Jaunpur : सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज का 90 वर्ष पूर्व होने पर मनाया गया वार्षिकोत्सव

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेंट थॉमस इण्टर कॉलेज का 90 वर्ष पूर्व होने पर धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धर्म प्रांत वाराणसी के धर्माध्यक्ष डाॅ. यूजीन जोसफ छात्रों द्वारा कार्यक्रमों के प्रस्तुति की जमकर सराहना करते हुए खुद के बचपन में पहुंच गये। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष पूर्व इसी विद्यालय का हिस्सा रहा हूं। कक्षाओं में 5 वर्ष तक छात्र जीवन बिताया। इस कालेज की मिट्टी से जो कुछ मिला उसे आज भी सहेजकर रखा हूं जो मेरे जीवन में हमेशा काम आता है। उन्होंने वर्ष 1934 से विद्यालय के संचालन में पूर्वजों, आस-पास के लोगों के सहयोग और योगदान की सराहना की।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय को एक नई हाइटेक लाइब्रेरी और साइकिल स्टैंड निर्माण की स्वीकृति दी। हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक पाकर टॉप करने वाले छात्र राघवेंद्र सिंह, आंचल सिंह, विपिन यादव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के सफल संचलन के लिए प्रधानाचार्य एंटोनियो सामी की खूब प्रशंसा की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने गुजराती, पंजाबी नृत्य, देशभक्ति गान के अलावा कव्वाली, भाषण और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते नाटक प्रस्तुत किये। संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया जिसमें शिवम अग्रहरी, दिव्यांशु गुप्ता, लकी सोनकर, उज्जवल, पुष्कर, शिप्रा यादव, रोशनी अग्रहरि, जाह्नवी, रागिनी भारद्वाज ने किया। अंत में प्रवक्ता अखलाक अहमद ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली के पूर्व प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय, कंपोजिट विद्यालय सबरहद के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, अनिल सिंह, राजेश गुप्ता, पवन अग्रहरि, प्रशांत पांडेय, गरिमा पांडेय समेत भारी संख्या में अभिभावक व गणमान्य उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534