Jaunpur : रेलवे पटरी के किनारे शव मिलने से हड़कंप

घर से एक दिन पूर्व शाम से लापता था मृतक
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर।
औडिहार-जौनपुर रेल प्रखंड मार्ग के औरी (नरहन) गांव के समीप रेलवे पटरी के किनारे मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। विदित हो कि राहुल 20 वर्ष पुत्र कैलाश यादव सोमवार की देर रात खाना खाकर परिवार को बग़ैर बताए कहीं चला गया। वापस न आने पर परिजनों द्वारा आस-पास खोजबीन की गई मगर कहीं पता नहीं चल सका। सुबह शौच के लिए जा रही महिला रेलवे ट्रैक किनारे पहुंची तो शव देख शोर मचाने लगी। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान की गई तो राहुल के रूप में हुई। तत्पश्चात परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मौत खबर होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच चीखने चिल्लाने लगे। घटना की सूचना होते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से राहुल की मौत हुई है। बता दें कि मृतक 2 भाई व 4 बहनों में सबसे छोटा था। 12वीं की परीक्षा पास कर रोजी रोटी के लिए चेन्नई शहर में रखकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था मृतक दो सप्ताह पूर्व चेन्नई से घर वापस लौटा था।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534