- हर मौसम में कड़ी मेहनत करते हैं समाचार पत्र विक्रेता : विनीत सेठ
- विक्रेताओं की करेंगे हरसंभव मदद : गप्पू मौर्य
विशिष्ट अतिथि सभासद गप्पू मौर्य ने कहा कि हम समाचार पत्र विक्रेताओं के इस कठिन काम को देखते हैं तो लगता है कि बड़ा मुश्किल काम हमारे वितरक भाई कर रहे हैं। हम विक्रेताओं को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हैं। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामसहारे मौर्य ने मुख्य अतिथि को महामंत्री अवधेश कुमार मौर्य ने विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम, सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता बंधुओं के साथ हमारा सहयोग शुरू से था, है और आगे भी रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार क्षेम का कोषाध्यक्ष मंगरु राम मौर्य ने अंगवस्त्रम, सम्मान देकर स्वागत किया। भोजपुरी के लोकप्रिय भजन गायक रविंद्र सिंह ज्योति, भजन गायक आशीष पाठक ने भजन प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि देवेंद्र यादव महाप्रबंधक अमर उजाला वाराणसी, राजकुमार सिंह हॉस्पिटल नईगंज के डॉ. आनंद सिंह एम.एस. सर्जन, सुरेश सिंह प्रसार प्रबंधक आज वाराणसी, जेब्रा के अध्यक्ष संजय कुमार सेठ, अशोक शुक्ला प्रसार प्रबंधक दैनिक जागरण वाराणसी, अरविंद मिश्रा प्रसार प्रबंधक हिंदुस्तान वाराणसी, राजकुमार सिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नईगंज के मैनेजर एवं समाजसेवी संतोष सिंह पिंटू, समाजसेवी सरोज श्रीवास्तव, सपा नेता राजकुमार यादव, अजय गौतम, जगदीश बिंद कुद्दूपुर, डॉ. हीरालाल मौर्य, शिवकुमार द्विवेदी गुड्डू रमजीतपुर, अवधेश यादव दैनिक जागरण जौनपुर सेंटर, ओमप्रकाश उपाध्याय प्रसार प्रबंधक राष्ट्रीय सहारा वाराणसी का समाचार पत्र विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
1985 से लगातार समाचार पत्र वितरण का कार्य कर रहे समाचार पत्र विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष पवन साहू का मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रामसिंगार शुक्ल गदेला, अजय पाण्डेय, उपाध्यक्ष पवन साहू, सलाहकार सचिव विजय शर्मा, मंत्री नरेंद्र कुमार मौर्य, मीडिया सचिव पंकज मौर्य, रामस्वारथ मौर्य, सलाहकार सचिव कुलदीप साहू, संगठन मंत्री बबलू मौर्य, संगठन सचिव सुनील कुमार मौर्य, संगठन मंत्री रमेश चंद्र मौर्य, सलाहकार सचिव पवन मौर्य, पूर्व अध्यक्ष रामप्यारे प्रजापति, अखिलेश चंद्र मौर्य, लालचंद्र मौर्य, भरत लाल मौर्य, राजेश मौर्य, रामधनी मौर्य, रवि शर्मा, संतोष मौर्य पचोखर, रामदुलारे मौर्य आदि मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News