​Jaunpur : तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की मैनेजर प्रियंका चितवंशी, अविका चित्रवंशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बृजेश पाठक और मुख्य अतिथि मोहम्मद साजिद ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित करके तथा रिबन जलाकर और मशाल जलाकर किया।
इसके पहले प्रधानाचार्य डा. बृजेश पाठक ने मुख्य अतिथि को माला पहनकर और प्रशस्ति पत्र देकर व पारंपरिक गीतों के साथ अतिथियों को स्वागत किया जिसके बाद उनको सम्मानित किया गया। खेल दिवस समारोह के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने 200 मीटर व विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, स्टोन मार्बल रेस, म्यूजिकल चेयर, 100 मीटर रेस, बाल और प्लेट रेस, हॉप रेस, थ्री लग रेस, जलेबी रेस, आदि शामिल थे।
मुख्य अतिथि ने बताया कि मजडीहा जैसे क्षेत्र में सुविधा से संपन्न व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय ज्ञान का अलख जगा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ बृजेश पाठक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बच्चों मनोबल बढ़ाते हुए बताया कि खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है जो शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। खेल व्यक्ति को एक दूसरे से मिलकर सहयोग करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का तरीका बताता है।
कार्यक्रम के शुभारंभ को सफल बनाने में एक्टिविटी इंचार्ज हशम मेंहदी, स्पोर्ट्स इंचार्ज सैयद अली, सभापति यादव, रिजवान, कॉर्डिनेटर साक्षी चौहान, रिया सोनी, साक्षी साहू, कुसुम यादव, सोनू शुक्ला सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी ने सभी को बधाई दिया तो प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति अपने आभार व्यक्त करते हुए सभी के कार्यों की प्रशंसा किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534