सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। कानपुर में आयोजित लिट्रेचर फेस्टिवल में वक्ता अपर्णा वैदिक और उनका इंटरव्यू ले रहे ईशान शर्मा ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह के बारे में घोर निंदनीय वक्तव्य दिया। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। लिट्रेचर फेस्टिवल में कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह को आरामतलब व बहरूपिया कहा और तो और उन्होंने यह भी कहा कि होटलों के मैनेजर से सेटिंग करके मुफ्त खाना खाते थे। जेल में अनशन के दौरान उनका वजन बढ़ गया था, क्योंकि वो छुप-छुप कर खाना खाते थे। इस शर्मनाक व निंदनीय वक्तव्य से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
संस्था के प्रबंधक ने कहा कि बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि ऐसे वीर बलिदानी व चिंतनशील क्रांतिकारी जिन्हें 'शहीद-ए-आजम' का दर्जा दिया गया, उनके बारे में आज के इन तथाकथित इतिहासकारों के द्वारा अभद्र टिप्पणी की जा रही है, जो हर पहलू से अक्षम्य है। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों के प्रति ऐसी घटिया टिप्पणी सर्वथा अनुचित है। गलत टिप्पणी करने वालो के खिलाफ राष्ट्रवादी नौजवान सभा न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएगी। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने लाइन बाजार थाने पर एक एफआईआर भी दर्ज कराई जिसमें भगत सिंह को लेकर अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की। इस मौके पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष नवीन सिंह, प्रबंधक प्रमोद शुक्ला समेत तमाम सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।
जौनपुर। कानपुर में आयोजित लिट्रेचर फेस्टिवल में वक्ता अपर्णा वैदिक और उनका इंटरव्यू ले रहे ईशान शर्मा ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह के बारे में घोर निंदनीय वक्तव्य दिया। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। लिट्रेचर फेस्टिवल में कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह को आरामतलब व बहरूपिया कहा और तो और उन्होंने यह भी कहा कि होटलों के मैनेजर से सेटिंग करके मुफ्त खाना खाते थे। जेल में अनशन के दौरान उनका वजन बढ़ गया था, क्योंकि वो छुप-छुप कर खाना खाते थे। इस शर्मनाक व निंदनीय वक्तव्य से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
संस्था के प्रबंधक ने कहा कि बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि ऐसे वीर बलिदानी व चिंतनशील क्रांतिकारी जिन्हें 'शहीद-ए-आजम' का दर्जा दिया गया, उनके बारे में आज के इन तथाकथित इतिहासकारों के द्वारा अभद्र टिप्पणी की जा रही है, जो हर पहलू से अक्षम्य है। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों के प्रति ऐसी घटिया टिप्पणी सर्वथा अनुचित है। गलत टिप्पणी करने वालो के खिलाफ राष्ट्रवादी नौजवान सभा न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएगी। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने लाइन बाजार थाने पर एक एफआईआर भी दर्ज कराई जिसमें भगत सिंह को लेकर अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की। इस मौके पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष नवीन सिंह, प्रबंधक प्रमोद शुक्ला समेत तमाम सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News