Adsense

​Jaunpur : वाहन पर लाल, नीली बत्ती लगाकर रील बनाने वालों पर केस

मछलीशहर, जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर वाहन पर लाल, नीली बत्ती लगाने व उसका रील बनाने को लेकर 4 नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। बताते हैं कि कोतवाली में तैनात कस्बा इंचार्ज कृष्णानंद अपने हमराहियों के साथ सोमवार को नगर में घूम-घूमकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि नगर के आसपास घूम-घूमकर एक काले रंग की एक्सयूवी कीया कार में लाल, नीली बत्ती लगाकर वाहन के आगे पीछे खड़े होकर, वाहन को चलाकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं जिसके बाद वाहन सहित पांचों युवकों की खोजबीन शुरू हो गई। कस्बा इंचार्ज के अनुसार खोजबीन में उन युवकों की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी अभिषेक यादव, शुभम, आयुष, आकाश चौरसिया निवासी पुरानी बाजार के रूप में हुई जबकि एक युवक की पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बिना अनुमति वाहन पर लाल नीली बत्ती लगाने के साथ सार्वजनिक स्थान पर रील बनाने को लेकर 4 नामजद सहित एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments