रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के द्वारा आयोजित लक्ष्मी पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से हिंदी शिक्षण की चुनौतियां एवं समाधान विषय पर एक संवादात्मक कार्यशाला का आयोजन एक होटल में किया गया। यह कार्यशाला वाराणसी कमिश्नरी के सभी जिलों के कक्षा 1 से 8 तक के हिंदी शिक्षक, शिक्षिकाओं के लिए आयोजित की गई इसमें मुख्य वक्ता के रूप में मंजू विजरा विभागाध्यक्ष, मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड नई दिल्ली रहीं। कार्यशाला में हिंदी विषय के शिक्षकों के सम्मुख आने वाली विभिन्न समस्याओं तथा हिंदी शिक्षण को किस तरह सुचारू एवं सुरुचिपूर्ण बनाया जाए, इस पर गहन विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में ओमेगा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पराऊगंज के अध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राम प्रकाश, अखिलेश चतुर्वेदी, पीयूष मिश्रा एवं रणधीर तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News