विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन हुआ जहां मदरसा के छात्र—छात्रा, शिक्षकगण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर संजय मिश्रा को मोहम्मद इमरान खान ने शाल पहनाकर और बुकें भेंट किया तो प्रधानाचार्या महजबी बेगम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुमारी अनीता को शाल पहनाकर और बुकें देकर उनका स्वागत किया।इसी क्रम में जमाल अख्तर ने बताया कि हम लोग जो आज के दिन यहा इकट्ठा हुए हैं, यह अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हैं। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जाता है, ताकि देश के अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जागरूक करके उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इस दौरान मदरसे में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्राफ्ट मेले का भव्य आयोजन हुआ जहां बच्चों द्वारा वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित अनेक क्राफ्ट माडल दिखाए गए जिनका अवलोकन करने के बाद अध्यापक रिजवान अहमद द्वारा बच्चों से मॉडल संबंधित प्रश्न किए गए जिसका बच्चों द्वारा उत्तर दिया गया। बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल से प्रसन्न होकर मोहम्मद इमरान खान ने मॉडल को बनाने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभासद फराज सिद्दीकी ने किया जहां नफीस अहमद, फैजान अहमद, मोहम्मद वकील, शकील, यूनुस, तौफीक, शमसुद्दीन, फरहत, तहसीन, सुहैल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News