Jaunpur : महिला ने दबंगों पर लगाया टेंपो फूंकने का आरोप

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला पाही ईदगाह रोड निवासी अंजली सिंह पत्नी शेर बहादुर सिंह ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी सीएनजी टेंपो गाड़ी उनका लड़का अमन सिंह चलाता है। शनिवार को गाड़ी अपने घर के सामने खड़ा किया था। आरोप है कि रात 11 के लगभग राजू सोनकर निवासी सराय कालिदास तथा अनिल सोनकर निवासी रसैना ने पेट्रोल डालकर फूंक दिया। प्रार्थिनी व उसके बच्चों ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तक गाड़ी जल चुकी थी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा फायर ब्रिगेड को भी फोन करके बुलवाया गया तथा 112 नंबर को भी फोन किया गया जब तक यह लोग पहुंचे तब तक गाड़ी जलकर नष्ट हो चुकी थी। उन्होंने गाड़ी के नुकसान की भरपाई और  मनबढ़ों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह से फोन कर प्रकरण को जानने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पड़ा है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534