शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। कड़ाके की ठंड से राहगीरों के बचाव के लिए शासन स्तर पर हर बड़े बाजारों व नगरपालिकाओं में अलाव जलाए जलवाने का शासनादेश जारी कर उसके लिए बजट भी जारी किया गया है। बावजूद इसके सरकारी स्तर पर खुटहन क्षेत्र में कहीं भी अलाव नहीं जला। ऐसे हालात में सामाजसेवी ने थाने के सामने दो क्विंटल सूखी लकड़ी मंगाकर अलाव जलवाकर राहगीरों की राहत पहुंचाने का बेहतरीन प्रयास किया है। उपाध्यायपुर गांव निवासी समाजसेवी अनुपम पंडित सोमवार को किसी काम से थाने पर आये थे। वहां आये तमाम फरियादियों को ठंड से ठिठुरते देख उन्होंने तत्काल दो क्विंटल सूखी लकड़ी मंगाकर अलाव जलवाया। आग की गर्मी तापने के लिए तमाम लोग जम गये। अलाव देर शाम तक जलता रहा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News