सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसिया बहार गांव निवासी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पवन गौड़ पुत्र त्रिभुवन गौड़ के विरुद्ध लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सन्दर्भ मे मुकदमा दर्ज था। थानाध्यक्ष के निर्देशन में पुलिस ने आरोपित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मुकदमें के आधार पर आरोपित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments