​Jaunpur : गाली देने का आरोप लगाकर भड़के व्यापारी

फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर पंचायत की तरफ से मंगलवार को कस्बे में चलाये गये अतिक्रमण अभियान के दौरान व्यापारियों ने नगर पंचायत के ईओ पर गाली देने के साथ  उत्पीड़न का आरोप लगाया। जिसपर कस्बे के व्यापारी भड़क कर विरोध करते सड़क पर उतर आये। व्यापारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह चले अतिक्रमण अभियान के बाद दुकानदार अब सामानों को नाली के बाहर सड़क तक नहीं रख रहे हैं। फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है। बताते हैं कि मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान एक मोबाइल दुकान के टीनशेड में रखे स्टैंड बोर्ड को ईओ और नगर पंचायत कर्मी उठा ले गये। जिसपर व्यापारी ने विरोध किया तो आरोप है कि ईओ ने गाली देते हुये अभद्रता की। इसको लेकर कस्बे के दर्जनों व्यापारी सड़क पर उतर कर विरोध जताये। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने व्यापारियों से अपील किया है कि सामानों को पटरी से सड़क तक न लगायें। साथ ही नगर पंचायत को भी चेतावनी दी है कि अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों से न तो अभद्रता की जाये। और न ही उत्पीड़न किया जाये। व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस संबंध में नगर पंचायत के ईओ शशिकांत तिवारी का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान उन्होंने ने न तो किसी को गाली दी और न ही किसी से अभद्रता की है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534