5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
अमित शुक्लामुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थानान्तर्गत फत्तूपुर गांव में कराए जा रहे धर्मांतरण के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण करा रहे 5 लोगों को धार्मिक साहित्य सहित गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से एक अपाची बाइक व ईसाई धर्म से सम्बंधित कुछ साहित्य भी बरामद किया है। बताते हैं कि उक्त गांव में सावित्री इंटर कॉलेज के बगल बने एक मकान में काफी समय से धर्मांतरण प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था। प्रत्येक सोमवार को ईसाई मिशनरी के लोग वहां आते थे और लोगों को लालच देकर धर्मांतरण करा रहे थे। लोगों द्वारा स्थानीय लोगों की एक टीम भी तैयार की गई थी जिनके माध्यम से अनेक गांव के भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर धन का लालच देकर धर्मांतरण कराया जाता था। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी राम आसरे गौतम ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि सुजानगंज निवासी रमेश गौड़ पुत्र शंकर गौड़, प्रदीप कुमार पुत्र महेश निवासी उदईपुर, पन्ने लाल पुत्र लाला निवासी सुजानगंज, अजय कुमार पुत्र निवासी रानीगंज, जिला प्रतापगढ़, उमाशंकर पुत्र श्रीनाथ निवासी फत्तूपुर थाना मुंगराबादशाहपुर बीते दो तीन माह से घर आते-जाते थे। उन लोगों ने कहा कि तुम धर्मांतरण कर लो तो तुम्हें तीन लाख रुपए मिलेंगे। उन लोगों ने एक ईसाई धर्म की पुस्तक भी दिया जिसे मैंने वापस वापस कर दिया। इसी बात से क्रोधित होकर उक्त सभी लोगों ने मेरे बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। तब मैंने हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर उन लोगों को इस घटना की पूरी जानकारी दिया जिस पर उन लोगों ने पुलिस को सूचना देने का सुझाव दिया। पीड़ित से मिली सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण करा रहे सभी शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अपाची बाइक, ईसाई धर्म से सम्बन्धित साहित्य बरामद कर लिया और सभी के विरुद्ध सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी मिलते ही तत्काल छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके विरुद्ध सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News