जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित पीएमएफएमई एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत नवाचार की ओर कदम बढ़ाते हुए जनपद में मशरूम की खेती व प्रोसेसिंग शुरू हो गयी है। जनपद के विकास खंड खुटहन ग्राम घिरौली नानकार के दिनेश चंद यादव पुत्र भारत यादव द्वारा मशरूम की खेती की गयी है। इसके अतिरिक्त बक्शा, सुजानगंज, मछलीशहर, मुफ्तीगंज में भी मशरूम यूनिट चलायी जा रही है। दिनेश द्वारा मशरूम ग्रोइंग यूनिट लगाई गयी है जिसमें 60 से 65 दिन में मशरूम तैयार हो जाता है। दिनेश द्वारा बताया गया कि मैं एक आम किसान हूं और मैं पारम्परिक कृषि करता था। मुझे कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जानकारी मिली कि उद्यान विभाग में चल रही पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत मशरूम उद्योग के लिए सुविधा उपलब्ध है, जिसमें 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख तक की सब्सिडी एवं एमआईडीएच अन्तर्गत 40 प्रतिशत सब्सिडी देय है जिसमें उद्यमी को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
किसान ने बताया पूरी जानकारी प्राप्त कर मैंने आनलाइन पंजीयन उद्यान विभाग में पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत मशरूम उद्योग के लिए कराया। प्रारम्भिक पूंजी के रूप में मैंने 10 लाख रुपए स्वयं से उद्योग में लगाया तथा योजना के अन्तर्गत कैपिटल सब्सिडी के रूप में 3.5 लाख रुपए प्राप्त हुआ। उद्योग लगाने के पश्चात एक से 1.5 लाख रुपए का प्रति माह शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है। मशरूम में विटामिन बी, विटामिन डी, पोटेशियम कापर, आयरन और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं। मशरूम में मौजूद विटामिन डी हड्डियों को मजूबत बनाता है एवं सेलेनियम इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है। मशरूम में मौजूद एंटीआक्सीडेंट बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने और वजन घटाने में मदद करते हैं। मशरूम का उपयोग मिड-डे मिल, हर घर में सब्जी के रूप में भी किया जा रहा है और इसकी डिमांड बहुत अधिक आ रही है। मशरूम उद्यम के रूप में एक किसान को उद्यमी बनाने का अच्छा विकल्प है। उद्यान विभाग में पीएमएफएमई, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना संचालित है और यह योजना उद्यमियों के लिए अत्यन्त लाभकारी साबित हो रही है। किसान भाईयों से अपील है कि अधिक से अधिक लोग विभाग से जुड़कर मशरूम ग्रोइंग यूनिट, काम्पोस्ट मेंकिग यूनिट, स्पॅान प्रोडक्शन यूनिट तथा मशरूम की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News