जौनपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सांसद जौनपुर के नईगंज स्थित कार्यालय पर प्रातः 10 बजे भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गोष्ठी आयोजित कर बाबासाहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई। मौर्य ने कहा कि 1956 में बाबा साहब ने बौद्ध धर्म अपनाकर लाखों लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया। बाबा साहब का जीवन केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। गोष्ठी को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, सुशील दुबे, ज़िला उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, वीरेंद्र यादव, हरिश्चंद्र प्रभाकर आदि ने संबोधित किया। संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
0 Comments