Jaunpur : सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

  • विशाल भण्डारे का किया गया आयोजन
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर।
स्थानीय नगर स्थित राम जानकी मंदिर बुढ़वा बाबा पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा भव्यता के साथ सम्पन्न हुई। कथा के समापन पर महंत राजेश चौबे सह पत्नी को आचार्य आदर्श अवस्थी ने विधि विधान पूर्वक हवन पूजन सम्पन्न कराया। साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण किया। कथावाचक अयोध्या धाम से पधारे पद्मेश जी महाराज ने 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा की महिमा बताई। दरअसल श्रीराम जानकी मंदिर बुढ़वा बाबा के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन कराया गया। धार्मिक आयोजन में बड़ी की संख्या में धर्म प्रेमियों ने पहुंच कर धर्म लाभ लिया व श्रीमद्भागवत कथा के संपन्न होने पर प्रसाद ग्रहण भी किया। वाद्ययंत्र पर संगत राम जगत, हरेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, राजेश चौबे, भारत, चंदन आदि ने दिया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल सह पत्नी माधुरी जायसवाल, पंडित माता प्रसाद मिश्रा, संदीप जायसवाल पत्नी रीता जायसवाल, सुशील सेठ बागी, अक्षत अग्रहरि, अरविंद अग्रहरि, दीपक मिश्रा, गीता अग्रहरि, संदीप जायसवाल, नीतू मिश्रा, सोनम मोदनवाल, रूबी अग्रहरि, सीमा अग्रहरि, परमिला अग्रहरि, नीलम अग्रहरि, मंजू अग्रहरि, शिव कुमारी जायसवाल, उमेश जायसवाल, काली चरण जायसवाल, सुशील सेठ बागी, महंत राजेश चौबे, सुभाष यादव, चंद्रेश अग्रहरि, रतन अग्रहरी, अशोक अग्रहरि, मंथन चौबे, वीरेंद्र यादव वीरू, चंदू अग्रहरि, अभिषेक चौबे, किरण चौबे, विट्टू किन्नर, रीता जायसवाल, रूद्र चौबे, रत्नप्रिया पाठक, अर्पिता दुबे, सूर्य प्रताप चौबे, लक्ष्मी मोदनवाल, ओम मोदनवाल, गौरी मोदनवाल, किशन कसेरा, अनन्या दुबे आदि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534