Jaunpur : कस्बे के अंदर से नहीं चलेगी बसें

डीएम, एसपी ने महाकुंभ के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का लिया जायजा
जौनपुर।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थिति में महाकुंभ मेला-2025 के दृष्टिगत कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने महाकुंभ के मद्देनजर सड़क, विद्युत, शौचालय, चिकित्सा, ट्रैफिक, पेयजल आदि के संबंध में की जा रही आवश्यक तैयारियों की जानकारी लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र कर ली जाए। एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्ग पर क्षतिग्रस्त डिवाइडर और सड़क को 2 जनवरी 2025 तक ठीक कर लिए जाए। पीडब्ल्यूडी द्वारा जहां भी साइनेस बोर्ड लगाये जाने है उसे शीघ्र लगाया जाए। एसडीएम अधिशासी अधिकारी तथा कोतवाल को निर्देशित किया गया कि सड़को के किनारों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से वार्ता कर हटाया जाए। निर्देशित किया कि महाकुंभ मेले के दौरान नगर के अंदर से बसों का संचालन न किया जाए। एआरटीओ और कोतवाल को निर्देशित किया गया कि शहर के अंदर प्राइवेट बसों का संचालन पूर्णतयाः प्रतिबन्धित कराया जाए। प्रतापगढ़ तिराहे पर खराब रोड को ठीक कराने तथा ई-रिक्शा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित कराने के निर्देश दिये। भीड़भाड़ वाले स्थान तथा सार्वजनिक चौराहों तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि होल्डिंग एरिया में मेडिकल कैम्प लगाया जाए, जिसमें एम्बुलेंस, चिकित्सक और दवाएं उपलब्ध रहने चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर कपिल मुनि, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसपी ग्रामीण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534