Jaunpur : शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसाइटी ने बच्चों को पिलायी दवा
byNaya Savera Network-
जौनपुर। शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसाइटी द्वारा नगर के रोडवेज तिराहे बूथ संख्या 28 पर पोलियो दिवस पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अभियान में सहयोग करने वालों में प्रमोद मौर्या, नासिर रजा गुड्डू, संदीप यादव, संस्थाध्यक्ष एएम डेजी, सुनील जायसवाल सहित तमाम महिला कार्यकर्ता भी रहीं।