Adsense

Jaunpur : रोक के बाद भी किसान खेत में जला रहे पराली, वीडियो हुआ वायरल

जिला उप कृषि निदेशक ने कहा- मौके पर टीम भेजकर करायेंगे जांच
धर्मापुर, जौनपुर। जिला प्रशासन के रोग के बाद भी नगर पंचायत गौराबादशाहपुर क्षेत्र के वार्ड मैरादखान में किसान द्वारा पराली जलाया गया जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जहां जिले के कृषि विभाग द्वारा हर रोज किसानों को खेतों में पराली जलाने से रोका जा रहा है और कैंप लगाकर जागरूक किया जा रहा है, वही नगर पंचायत गौराबादशाहपुर क्षेत्र के वार्ड मैरादखान में बुधवार को एक किसान द्वारा अपने धान के खेत में पराली जला दिया गया। इस पराली जलने का वीडियो बनाकर गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस संदर्भ में जिला उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने बताया कि हम अपनी टीम वार्ड मैरादखान में भेजकर मौके पर मशीन से जांच करवाएंगे और पराली जलाये जाने पर उक्त किसान के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments