Adsense

​Jaunpur : ज्योति श्रीवास्तव चुनी गयीं जेसीआई चेतना की अध्यक्ष

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना (महिला शाखा) के सत्र 2025 के अध्यक्ष और सचिव का चयन किया गया। इसके पहले निर्वाचन की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सोनी जायसवाल के नेतृत्व तथा फाउंडर अध्यक्ष मेघना रस्तोगी के निर्देशन में संपन्न हुआ। सभा में पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, चारु शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता, रीता कश्यप, अभिलाषा श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष मीरा अग्रहरि उपस्थिति रहीं। सत्र 2025 के अध्यक्ष पद पर ज्योति श्रीवास्तव तथा सचिव के लिये मधुलिका अस्थाना का नाम सर्वसम्मति से चयनित किया गया जिस पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताते हुये दोनों को माला पहनाकर स्वागत किया। चयनित अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने सभी पूर्व अध्यक्षों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदस्यों का भी धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि मैं जेसीआई चेतना को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का पूरा प्रयास करूंगी। इस अवसर पर अंजू पाठक, इंदिरा जायसवाल, संगीता सेठ, अंजू जायसवाल, अनीता सेठ, ममता गुप्ता, संचिता बैंकर, शिल्पी जायसवाल, ममता गुप्ता, ज्योति शाह, प्रियंका चन्दा बरनवाल, शारदा गुप्ता सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments