जौनपुर। शीतलहर और बढ़ते ठंड के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने तहसील सदर के राजस्व ग्राम खरगसीपुर में मलिन बस्ती और प्रेमापुर में जाकर कंबल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ठंड के दृष्टिगत आप सभी के लिए शासन की ओर से यह कंबल वितरण के लिए भेजा गया है। आपकी जो भी समस्याएं हैं उनको संज्ञान में लेते हुए इसके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने बच्चों से भी संवाद करते हुए उनमें टॉफी वितरित किया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर और तहसीलदार को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार ठंड से बचाव हेतु जो भी आवश्यक तैयारियां की जानी है कर ली जाए, रैन बसेरा सहित अलाव आदि की व्यवस्था भी कर ली जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा प्रेमापुर में फार्मर रजिस्ट्री का औचक निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक किसान का फॉर्मर रजिस्ट्री हर हाल में कराया जाए, कोई भी किसान इससे वंचित नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, लेखपाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi