जौनपुर। शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश के क्रम में उपनिदेशक कृषि हिमांशु पांडेय ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह योजना किसानों के लाभ के लिए है जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, और अनुदानों का लाभ आसानी से मिल सके। रजिस्ट्री के लाभ इस प्रकार है- सटीक पहचान: इससे भूमि और फसल का सही रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। सरकारी योजनाओं का लाभ: कृषि संबंधित सभी सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। डिजिटल सुविधा: यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है जिससे किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। सीधी सहायता: सब्सिडी, बीमा सहित अन्य लाभ सीधे आपके बैंक खाते में पहुंचेंगे। रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं- आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन व नम्बर, भूमि रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी की प्रति), स्वयं कृषक। पंजीकरण कैसे करें: ऑनलाइन माध्यम: सरकारी पोर्टल पर लॉग इन करके फार्मर रजिस्ट्री का फॉर्म भरें। कॉमन सर्विस सेंटर: अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करवायें। कृषि विभाग व राजस्व विभाग: द्वारा आयोजित कैम्प में जाकर। सभी किसान भाई और बहन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द अपना कार्य पूर्ण करवायें। किसी प्रकार की समस्या होने पर कृषि विभाग व राजस्व विभाग से सम्पर्क करें। 'आधुनिक कृषि के लिए डिजिटल रजिस्ट्री का लाभ उठाएं और अपनी फसल व भविष्य को सुरक्षित बनायें।'
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi