धरौरा गांव में चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के धरौरा गांव निवासी चिंता देवी के मड़हे में बंधी एक भैंस को चोर बीती रात लेकर चंपत हो गए। चोरों ने एक बार फिर पिकअप वाहन का इस्तेमाल कर भैंस को ले जाने में सफल रहे। सुबह जब भुक्तभोगी की नींद खुली तो अपनी भैंस को गायब देख पैरों तले से जमीन खिसक गई। तत्पश्चात भैंस की तलाशी आस-पास के गांवों में करने के बावजूद भैंस का कोई पता नहीं चल सका। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गांव में चोरी की घटना हुई है। 3 दिन पहले भी इसी गांव से नजदीक चौकियां गांव में चोर 6 बकरियां और एक मोबाइल भी चुराकर फरार हो गये थे। लगातार हो रही इन घटनाओं से पशुपालकों में भय और चिंता का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने और सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने की मांग किया है। वहीं हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
0 Comments