रामपुर, जौनपुर। रामपुर ब्लॉक क्षेत्र के 2 जिलों को जोड़ने वाली राईपुर नई बाज़ार मार्ग के वरुणा नदी पर नवनिर्मित सेतु का क्षेत्रीय विधायक ने लोकार्पण किया। मंगलवार को राईपुर नई बाज़ार मार्ग से होकर गुजरने वाली वरुणा नदी पर बने नवनिर्मित सेतु का मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल ने लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि चुनाव के दौरान इस क्षेत्र की जनता ने मुझसे यह वादा किया था कि यदि इस सेतु का निर्माण हो गया तो अगली बार आपको विधानसभा के चुनाव में खुद प्रचार नहीं करना पड़ेगा। इस क्षेत्र की जनता प्रचार कर आपको विधायक चुनेगी जिसे मैंने प्रयास कर पूरा किया। सेतु का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा 553. 51 लाख की लागत से हुआ है। इसके निर्माण से लगभग 50 गांव की जनता को भदोही आवागमन के लिए लगभग 10 से 15 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल व भाजपा के मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल व संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद उपाध्याय ने किया। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल, सुनील पटेल, रवि गुप्ता, ग्राम प्रधान अशोक मिश्रा अरविंद मिश्रा, कुंज बिहारी सिंह, संजय मिश्रा, सभाजीत पटेल, अभिषेक सिंह सप्पू, मानसिंह, सुनील यादव समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय भाजपा नेता व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News