जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने हाईटेक नर्सरी देखी, पाली हाउस में उगाए गए टमाटर और नेट हाउस में शिमला मिर्च की खेती देखी। एकीकृत फसल प्रणाली के तहत मछली पालन, मुर्गी पालन आदि का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि नई तकनीक के संबंध में किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उन्नत बीजों को किसानों के बीच उपलब्ध कराते हुए प्रचार प्रसार किया जाए। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि हिमांशु पांडेय, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुरेश प्रताप सोनकर, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. रत्नाकर पांडेय सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments