जौनपुर। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जौनपुर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने तथा किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए गुरुवार को पुलिस लाइन के परेड ग्रांउड पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। एएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह द्वारा बलवा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में सभी को आवश्यक निर्देश दिये गये। ड्रिल के दौरान आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट, फायर सर्विस व अन्य का प्रयोग करने की विधि बताकर रिहल्सल कराया गया। ड्रिल के रिहल्सल से पुलिस बल को आने वाले किसी भी परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु सलमान खान, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जौनपुर अनुपम सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
0 Comments