शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने मीडिया के माध्यम से अभिभावकों को संदेश प्रेषित किया कि हम सब अपने स्कूल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये मेहनत कर रहे हैं। अभिभावक अपने बच्चों को घर में अपने से स्वाध्याय कर लेखन कार्य करने को कहें। हम सबने अपने स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा के साथ ही होम परीक्षा का परिणाम का लक्ष्य 100 प्रतिशत रखा है। बच्चों को केवल परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके, हम सबको ऐसा पढ़ाना चाहिये, इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को अतिरिक्त समय में मार्गदर्शन देते रहे। इसी क्रम में प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को सफल होने के मूल मंत्र भी बताये।
0 Comments