जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बहू पर आरोप लगाते हुये पुत्र की जानमाल की सुरक्षा किये जाने की गुहार लगायी है। अशोक कुमार की पत्नी निर्मला देवी ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित प्रार्थना पत्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द वर्मा को सौंपा। पत्रक के माध्यम से आरोप लगाया कि उनकी बहू अनामिका अपने पति मनमीत को कमरे में बंद कर मारती-पीटती है। अपने आजमगढ़ जिले के लालगंज थाना के उबरपुर निवासी प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रचकर मनमीत की पैतृक भूमि अपने नाम करवा ली है। वह मनमीत को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करा सकती है। निर्मला देवी का कहना है कि आये दिन होने वाले झगड़े से आजिज आकर वह पुत्र व बहू से अलग रहती है। बीते शुक्रवार की शाम को अनामिका कमरे में बंद कर मनमीत को मारने-पीटने लगी। इसकी सूचना दिए जाने पर पीआरवी टीम और शीतला चौकियां पुलिस आयी लेकिन को दरवाजा नहीं खुलवा सकी। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने मयफोर्स पहुंचकर किसी तरह दरवाजा खुलवाया। एएसपी सिटी ने बताया कि मैं जनसुनवाई में हूं। अभी ऐसा कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News