Adsense

​Jaunpur : जेठ, जेठानी और पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा


केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुसैला गांव निवासी प्रियंका ने अपने पति, जेठ, जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रियंका ने प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी शादी 3 साल पूर्व वाराणसी के बड़ागांव बसनी में चंदन पुष्कर के साथ हुई थी। शादी सर्वसम्मति एवं रीति-रिवाज के साथ हुई थी, मांग के अनुसार दहेज भी दिया गया। विदाई के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसे उसके जेठानी रीता देवी के घर पर उतारा गया और उनका पति चन्दन पुष्कर उन्हीं के घर पर बड़े शौक से रहता है। एक हफ्ते बाद दहेज के लिए रीता देवी ताना देने लगी। मेरे गहने भी उसने रख लिया जिसे पति ने जायज ठहराते हुए दुकान खोलने के नाम पर 5 लाख रुपए की मांग करने लगा। मेरे चरित्र पर उंगली उठाकर मेरे जेठ देवेंद्र राव ने गंदी नियत से देखने लगा। जब मायके में भतीजी की शादी पड़ी तो मैंने अपने पति से अपने गहने की मांग की तो उसने देने से इनकार कर दिया। किसी तरह से मैं अपने मायके पहुंची और न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद मेरी जेठानी रीता देवी, जेठ देवेंद्र राव, जेठ भानुप्रताप, पति चन्दन पुष्कर मेरे परिवार व रिश्तेदारों को धमकी देने लगे।

Post a Comment

0 Comments