पुलिस अफिस के पास दिया वारदात को अंजाम
सेल्समैन ने 10 रुपए की लालच में गवां दिए 20 हजारजौनपुर। एक तरफ पुलिस बदमाशों को मुठभेड़ के दरम्यान पैर में गोलियां मारकर गिरफ्तार कर रही है इसके बाद भी बदमाश बेखौफ होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है। शुक्रवार को दिन दहाड़े एसपी ऑफिस के पास सिविल लाइन पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर अतिव्यस्तम इलाका कलेक्ट्रेट तिराहे पर बेखौफ बदमाशों ने एक सेल्समैन को चकमा देकर उसके बैग में रखा 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गये। पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ले का निवासी अतुल साहू पुत्र महेन्द्र साहू फिगारो तेल कम्पनी में सेल्समैन है। वह आज माल सप्लाई करने व तगादा की रकम वसूलने के लिए सिविल लाइन इलाके में आया था। वह दिन करीब 2 बजे कलेक्टेªट तिराहे के पास दुकानों पर अपना कार्य निपटा रहा था। इसी बीच तीन युवक उसके पास आकर कहा कि तुम्हारे कपड़े पर कुछ गंदगी लगी हुई सेल्समैन ने अपना बैग बाइक पर रखकर पास में लगे नल से पानी लेकर कपड़े साफ करने लगा। इसी बीच उच्चकों ने उसके पास ही 10 रुपए की नोट गिराकर कहा कि तुम्हार पैसा गिर गया है। पहले उसने अपना पैसा न होना बताया तो उच्चकों ने कहा कि तुम्हारा ही पैसा गिरा है, वह पैसा उठाने के लिए आगे बढ़ा था कि इतने में एक बदमाश उसका बैग लेकर फरार हो गया। जब सेल्समैन की निगाह बाइक पर पड़ी तो उसका बैग गायब था। उसने इधर-उधर निगाह दौड़ाया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। यह पूरा वाकया पास के दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित के अनुसार उसके बैग में 20 हजार रुपए अधिक रुपया था जो उसने दुकानदारों से वसूल किया था। उसके बाद उसके अपने सहयोगियों को फोन से जानकारी दिया। शाम करीब 5 बजे पीड़ित ने सिविल लाइन पुलिस चौकी में तहरीर दिया। तहरीर लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस की गोलियों का खौफ बदमाशों को कितना है? उसका अंदाजा आप इसी वारदात से लगा सकते है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News